लोकपाल बिल पास कराने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध: राहुल गांधी

लोकपाल बिल पास कराने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध: राहुल गांधी

लोकपाल बिल पास कराने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध: राहुल गांधीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्रीय महत्व का है और सभी पार्टियों को मिलकर इस विधेयक को पारित कराना चाहिए।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘हमारा काम भ्रष्टाचार के खिलाफ सिस्टम बनाना है और लोकपाल विधेयक हिंदुस्तान की मदद करेगा।’

राहुल ने उम्मीद जताई कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है।

राहुल ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी आरटीआई लाई। भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आरटीआई पहला कदम था।

गौरतलब है कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जनलोकपाल विधेयक पारित करने को लेकर अपने गांव रालेगण सिद्धी में अनशन पर हैं।

First Published: Saturday, December 14, 2013, 17:49

comments powered by Disqus