Last Updated: Friday, March 14, 2014, 22:02

हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी ‘पीढ़ी संबंधी और ढांचागत बदलाव’ से गुजर रही है तथा उनके जैसे लोग पार्टी में नौजवानों को उभरते देखना चाहते हैं।
सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई वरिष्ठ (कांग्रेस) नेता संन्यास ले रहा है। परंतु हां, कांग्रेस पार्टी ढांचागत और पीढ़ी के बदलाव से गुजर रही है। हम नए नेतृत्व को उभरता एवं नए लोगों को जिम्मेदारी संभालते देखना चाहते हैं। ऐसे में हो सकता है कि कुछ लोगों ने कहा हो कि वह नौजवानों को चुनाव लड़ते देखना चाहते हैं।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
यह पूछे जाने पर वह राहुल गांधी के ‘मार्गदर्शक’ हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल गलत जानकारी है। मैं न तो उनका मार्गदर्शक हूं और न ही गुरू हूं। उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 22:02