Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 19:51

कोच्चि : दंगों को लेकर भाजपा पर राहुल गांधी के हमले के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि वह देश में ‘सर्वाधिक साम्प्रदायिक’ पार्टी है।
राजनाथ ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब यहां संवाददताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर उनका जवाब मांगा। दरअसल, राहुल ने राजस्थान में कल कहा था कि भाजपा नफरत की राजनीति को हवा दे रही है और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने को तोड़ रही है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की सर्वाधिक साम्प्रदायिक पार्टी कांग्रेस है। इसने अंग्रेजों की बांटो और राज करो की नीति अपनाई और वे आजादी के बाद भी इसका पालन कर रहे हैं। वह यहां आरएसएस नेताओं से बात कर रहे थे जो संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए थे, जो कल से शुरू हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 19:51