कोयला घोटाले की लीपापोती में लगी है कांग्रेस : भाजपा

कोयला घोटाले की लीपापोती में लगी है कांग्रेस : भाजपा

हैदराबाद : भाजपा ने शनिवार को केंद्र से पूछा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की प्राथमिकी में शामिल क्यों नहीं किया गया? साथ ही इसने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जांच की लीपापोती का प्रयास कर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने यहां कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोपों की जांच करने के बजाए कांग्रेस जांच की लीपापोती का प्रयास कर रही है और उन लोगों को फंसा रही और उनका उत्पीड़न कर रही है जिन्होंने इस कृत्य का भंडाफोड़ किया।

पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी. सी. पारेख और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला का नाम हाल के सीबीआई प्राथमिकी में दर्ज किए जाने पर आश्चर्य जताते हुए नायडू ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ‘‘सक्षम अधिकारियों’’ को क्यों बचा रही है।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सक्षम अधिकारी कौन है? सीबीआई सक्षम अधिकारी का नाम लेने से क्यों कतरा रही है ? सक्षम अधिकारी हैं प्रधानमंत्री। सीबीआई उनका नाम लेने से क्यों कतरा रही है?’’ उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले का मामला अंतत: प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पीएमओ में प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के बगैर पीएमओ नहीं है। लोगों को इसे समझना चाहिए। प्रधानमंत्री के बगैर क्या पीएमओ हो सकता है?’’ पारेख के दावे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी हैं तो मंत्री (संबद्ध) भी दोषी हैं। भाजपा नेता ने मांग की कि कांग्रेस और सीबीआई इस पर जवाब दें।

राज्यसभा के सदस्य नायडू ने कहा, ‘‘पारेख ने केवल प्रस्ताव दिया, प्रधानमंत्री ने मंजूरी दी। लेकिन प्रधानमंत्री से पूछताछ नहीं हो रही है। आपके पास इसका क्या उत्तर है ?’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:51

comments powered by Disqus