Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 23:48
गांधीनगर : बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को यहां कहा कि कांग्रेस नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी एवं तीसरे मोर्चे का ‘इस्तेमाल’ कर रही है।
जावड़ेकर ने ‘श्री कमलम’ के नाम से प्रख्यात नये गुजरात भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास बात करने के लिए कुछ नहीं है। लिहाजा उनके नेता मोदी के खिलाफ आप एवं तीसरे मोर्चे को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा मानना है कि आप और तीसरे मोर्चे को दिये गये सभी मत वास्तव में कांग्रेस को दिये गये हैं। उन्होंने आप द्वारा मेधा पाटेकर को लोकसभा टिकट दिये जाने पर सवाल उठाये। मेधा पाटकर ने नर्मदा बांध पर सरदार सरोवर बांध के निर्माण का विरोध किया था।
जावड़ेकर ने दावा किया कि भाजपा को चुनाव रैलियों के लिए मिलने वाले धन के बारे में सवाल पूछने से पहले आप को नर्मदा बांध मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 23:48