Last Updated: Monday, November 25, 2013, 22:58

नई दिल्ली : सरकार अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए 5 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक ला सकती है और इस बीच कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
आंध्र प्रदेश के विभाजन के मामले में विचार कर रहे मंत्रिसमूह में शामिल गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, रक्षा मंत्री एके एंटनी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश आधे घंटे तक चली बैठक में मौजूद थे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने भी बैठक में भाग लिया।
जीओएम तेलंगाना विधेयक के मसौदे को और अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देगा। विधेयक के मसौदे को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा। शिंदे की अध्यक्षता वाली जीओएम ने अनेक पक्षों से बातचीत की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है और अंतिम रिपोर्ट तथा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को तैयार करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 22:58