Last Updated: Monday, October 21, 2013, 00:00
बस्ती : केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का असली मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है और भाजपा तो उसका मुखौटा मात्र है।
रमेश ने सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में आयोजित रैली में आरोप लगाया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह सूबे में रैलियों के जरिये नफरत के बीज बो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में छह से सात राज्य ऐसे हैं जिनमें आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का असली मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से होगा। कांग्रेस तो उसका मुखौटा भर है।
रमेश ने कहा कि गुजरात को एक आदर्श के तौर पर पेश करके विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन सचाई यह है कि यह राज्य खुद अनेक सामाजिक समस्याओं से जूझ रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के क्रियान्वयन में काफी शिकायतें मिलने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिये और वह इस सिलसिले में उसे पत्र लिखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 00:00