Last Updated: Monday, October 28, 2013, 09:00
नई दिल्ली: दिल्ली के एक विधायक रविवार को यहां आयोजित राहुल गांधी की रैली में भूल गए कि राहुल उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने राजीव गांधी की जगह उन्हें ही देश के लिए जान न्योछावर करने वाला बता दिया। सुबह 9 बजे से ही प्रतीक्षा कर रही भीड़ का उत्साह बनाए रखने के लिए कई स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित करने का काम जारी रखा। इस दौरान कांग्रेसियों ने कई हास्यास्पद टिप्पणी की।
विधायक जय किशन यह भूल गए राहुल मौजूद हैं और राजीव गांधी दिवंगत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के लिए राहुल गांधी ने अपने जीवन का बलिदान दिया। एक अन्य कांग्रसी नेता कुलदीप नागरा ने अरविंदर सिंह लवली को केंद्रीय मंत्री बता डाला। लवली दिल्ली के शहरी विकास मंत्री हैं।
आज की सभा में कांग्रेस के समर्थक ही नहीं जुटे थे। कई लोग प्याज की आसमान छूती कीमत और अप्रत्याशित बिजली बिल की शिकायत लेकर आए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 09:00