Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 09:36

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह पार्टी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी की चयन प्रक्रिया का सम्मान करते हैं, लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के चयनित सदस्य ही अपने प्रधानमंत्री प्रत्याशी का चयन करेंगे।
एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में राहुल ने कहा कि संसद सदस्य प्रधानमंत्री का चयन करते हैं। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 17 जनवरी को हुई बैठक में भी यही बात कही थी। राहुल ने कहा कि सिस्टम सांसदों को चुनता है और सांसद प्रधानमंत्री को चुनते हैं।
राहुल ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। राहुल से जब पूछा गया कि कांग्रेस सांसद निश्चित तौर पर उन्हें ही प्रधानमंत्री प्रत्याशी चुनेंगे तो राहुल ने कहा कि यह उन्हीं पर निर्भर है। राहुल ने कहा कि लोकतंत्र का आशय प्रणाली में विश्वास करना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 09:36