Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 20:17

शिवगंगा (तमिलनाडु) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि पिछले दस साल में देश में अच्छी आर्थिक प्रगति होने के बावजूद कांग्रेस अखिल भारतीय स्तर पर राजनीतिक रूप से अलग थलग हो गई है और पार्टी नेताओं को इससे निजात पाने का तरीका खोजना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु में भी राजनीतिक रूप से अलग थलग पड़ गई है।
चिदंबरम ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि यह पार्टी के लिए परीक्षा का समय है और पार्टी के नेताओं को परेशानियों से निजात पाने का रास्ता खोजना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में देश में आर्थिक प्रगति की दर सात प्रतिशत रही और इसके पहले यह दर आठ प्रतिशत थी। पार्टी ने कई क्रांतिकारी योजनाएं और कानून लागू किए। इनमें राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम, सब के लिए अनिवार्य शिक्षा और हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा कानून शामिल हैं।
चिदंबरम ने कहा कि सरकर के विकास कार्यक्रमों से कुछ क्षेत्रों में काफी विकास हुआ, अन्य क्षेत्रों में अच्छा विकास हुआ और कुछ क्षेत्रों में विकास ‘संतोषप्रद’ नहीं रहा। लेकिन कुल मिलाकर देश का विकास हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 20:17