अगर कोई सबसे साम्प्रदायिक पार्टी है तो वह कांग्रेस है: बीजेपी

अगर कोई सबसे साम्प्रदायिक पार्टी है तो वह कांग्रेस है: बीजेपी

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी का डर दिखा कर मुसलमानों का वोट बंटोरने से कथित रूप से कांग्रेस को आगाह करने वाले प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बयान पर भाजपा ने कहा कि यह बात पहले से ही साफ है कि देश में अगर कोई सबसे साम्प्रदायिक पार्टी है तो वह कांग्रेस है।

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव और पूर्व सांसद महमूद मदनी की उक्त कथित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां कहा, ‘देश में कोई पार्टी साम्प्रदायिक है तो वह एक ही है और वह है कांग्रेस। कांग्रेस से ज्यादा साम्प्रदायिक पार्टी और कोई नहीं है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा के साथ मिल कर कांग्रेस आज जो कुछ कर रही है, वह निंदनीय और खतरनाक है। ‘ये दोनों दल एक समुदाय को संरक्षण दे रहे हैं और दूसरे समुदाय को छेड़ तथा चिढ़ा रहे हैं। ये दोनों दल साम्प्रदायिक हैं।’

यह पूछे जाने पर कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा क्या मुसलमानों के वोट पाने का प्रयास करेगी, सीतारमण ने कहा, ‘भाजपा धर्म या जाति को आधार बनाए बिना लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर काम करती है। वह विकास पर जोर देती है जिसका सभी लोगों को लाभ मिलता है चाहे वे किसी भी धर्म अथवा जाति के क्यों न हों।’

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता ने हालांकि अपने बयान में किसी दल का नाम नहीं लिया है कि कौन पार्टी वोट की खातिर मुसलमानों में मोदी का डर बिठा रही है, लेकिन लोग इसे कांग्रेस और सपा जैसे दलों से जोड़ कर देख रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुस्लिम संगठनों के ‘लोग अब ऐसा बोलना शुरू कर रहे हैं जो अच्छा संकेत है।’

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘ अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस कैसे वोट के लिए लोगों का शोषण कर रही है। यह मतदाताओं का वोट हासिल करने के लिए उन्हें डरा रही है। लेकिन लोगों को धीरे धीरे यह समझ आ रहा है।’’ एक अन्य भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया, ‘ लोग जानते हैं कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति में भरोसा करती है। इसने हिंदू और मुस्लिम भाइयों के बीच दरार पैदा कर दी है।’

मदनी ने मोदी का डर दिखाने के लिए तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों की आलोचना करते हुए कल कहा कि मुसलमानों को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से घबराना नहीं चाहिए, ‘क्योंकि धर्मनिरपेक्षता हमारे मुल्क में गहरे तक रची बसी है और साम्प्रदायिक ताकतें आवाम का दिल नहीं जीत सकतीं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 18:42

comments powered by Disqus