Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 00:13
नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान के तहत अपना पहला विज्ञापन जारी किया लेकिन भाजपा ने उस पर आरोप लगाया कि उसने नरेन्द्र मोदी के करीब दो साल पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किये गये विज्ञापनों की नकल की है।
पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शब्दों और विचारों पर किसी एक का मालिकाना हक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य नारा है ‘हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक्की।’ ओझा ने कहा कि कांग्रेस को किसी की नकल करने की जरूरत नहीं है। कापी करने का सवाल ही नहीं उठता है। पार्टी ने हमेशा ‘मैं’ की जगह ‘हम’ पर जोर दिया है और समावेशी राजनीति की बात करते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके विपरीत वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं जो हमेशा मैं की बात करते हैं और अक्सर भूल जाते हैं कि वह भाजपा के हिस्सा हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 00:13