Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 21:38
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व की सराहना की और इस बात को रेखांकित किया कि उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददताओं से कहा कि सिंह का अनुभव, उनकी व्यक्तिगत इमानदारी और कठिन समय में देश का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता स्मरणीय है और दस वषरें के दौरान ढेर सारे सम्मान और ख्याति अर्जित करने पर भारत को गर्व है।
उन्होंने कहा कि पार्टी संप्रग एक और संप्रग दो सरकार के दौरान सिंह के कुशल नेतृत्व की गहरी सराहना करती है जब हमने देश में समावेशी विकास, स्थायित्व और सांप्रदायिक सौहार्द का रास्ता बनाया। सिंधवी ने प्रधानमंत्री और उनकी टीम के प्रति आभार और तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। दस साल प्रधानमंत्री पद पर रहने के बाद मनमोहन सिंह इस सप्ताह के अंत में अपना पद छोड़ने वाले हैं। सिंह ने आज अपने कार्यालय के स्टाफ से ‘गुड बाय’ कहने के लिए मुलाकात की। (एजेंसी
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 21:38