मोदी के खिलाफ रणनीति को आगे बढ़ा रही कांग्रेस: राजनाथ

मोदी के खिलाफ रणनीति को आगे बढ़ा रही कांग्रेस: राजनाथ

मोदी के खिलाफ रणनीति को आगे बढ़ा रही कांग्रेस: राजनाथ  नई दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित जान कर कांग्रेस किसी भी कीमत पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी दल की ‘मजबूत नहीं, मजबूर सरकार’ बनाने का माहौल बनाने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है।

मुख्य विपक्षी दल की आज यहां शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में चारों तरफ दीवारों पर लिखी पराजय की इबारत कांग्रेस के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। अब उसकी एक ही रणनीति है कि किसी भी तरह भाजपा के विजय रथ को पूर्ण बहुमत नहीं मिले।

पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर के अनुसार सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी जीत के प्रयास छोड़ कर सारे हथकंडे यह अपना रही है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मजबूत नहीं मजबूर’ सरकार बने जिसे मौका मिलने पर अस्थिर किया जा सके। इस अवसर पर मंच पर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली उपस्थित थे। सिंह ने कहा कि इस प्रयास में कई वह विदेशी ताकतें भी लगी हैं जो भारत को मजबूत नहीं देखना चाहतीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 15:34

comments powered by Disqus