Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 16:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को एक महिला की कथित जासूसी मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में पूछा कि जासूसी मामले में मोदी ने चुप्पी क्यों साध रखी है।
उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने से (मोदी) लगातार सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं लेकिन वह जासूसी मामले में क्यों नहीं बोल रहे हैं।’
तिवारी ने यह भी पूछा कि मुजफ्फरनगर दंगों में कथित रूप से संलिप्त विधायकों को भाजपा की आगरा रैली में सम्मानित को क्यों किया गया।
इस मामले में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और मोदी के अनन्य सहयोगी अमित शाह पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप है। महिला की जासूसी साल 2009 में की गई। कांग्रेस पिछले कई दिनों से इस मुद्दे को उठाती चली आ रही है।
First Published: Saturday, November 23, 2013, 16:15