सीमांध्र की जनता से आंदोलन खत्‍म करने का अनुरोध । congress requested people of seemandhra to end the movement

सीमांध्र की जनता से आंदोलन खत्‍म करने का अनुरोध

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश का विभाजन करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सीमांध्र क्षेत्र में हो रहे प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य की जनता से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया ताकि दोनों पक्षों के लिए लाभकारी समाधान पर पहुंचा जा सके।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीमांध्र क्षेत्र की जनता से आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध करती है ताकि एक स्वस्थ वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ सके और दोनों पक्षों को फायदा पहुंचाने वाले समाधान पर पहुंचा जा सके। सिंह आंध्र प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं।

सीमांध्र क्षेत्र में चल रहे आंदोलन को लेकर कांग्रेस की ओर से गहरी चिंता जताते हुए सिंह ने कहा कि गैर राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल और बिजली आपूर्ति में बाधा पड़ने से क्षेत्र की जनता को असुविधा हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 22:29

comments powered by Disqus