आंध्र के खराब हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: बीजेपी । Congress responsible for the worsen condition of Andhra: BJP

आंध्र के खराब हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: बीजेपी

आंध्र के खराब हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: बीजेपी नई दिल्ली : बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के मौजूदा खराब हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है क्योंकि वोट बैंक की राजनीति के लिए उसके द्वारा तेलंगाना मुद्दे पर गलत रवैया अपनाने से जनता बंट गयी है और इसी वजह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना के गठन को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है। वह इस मुद्दे पर अभी भी गंभीर नहीं है और आंध्र प्रदेश के मौजूदा हालात को लेकर राजनीतिक लाभ चाहती है। कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर गलत रवैया अपनाने से ये हालात पैदा हुए हैं। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने तीन राज्यों उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ का शांतिपूर्वक गठन कर लिया था।

हुसैन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उक्त तीन राज्यों के गठन को लेकर कोई विरोध नहीं था लेकिन एक भी पत्थर नहीं फेंका गया। लेकिन आज कांग्रेस नेता मानते हैं कि जितना ज्यादा संकट होगा, आंध्र प्रदेश में उसे उतने ही ज्यादा वोट मिलेंगे। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राष्ट्रहित को लेकर चिन्तित नहीं है वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रहित की बलि देने को तैयार है। कांग्रेस के कारण आंध्र प्रदेश में हालात नियंत्रण से बाहर गए। कांग्रेस को पूर्व की राजग सरकार से सबक लेना चाहिए।

हुसैन ने कहा कि भाजपा ने हमेशा तेलंगाना के मुद्दे का समर्थन किया है लेकिन वह चाहती है कि पृथक तेलंगाना का गठन शांतिपूर्वक हो। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 20:39

comments powered by Disqus