Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 19:18
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने का अपना संकल्प जताया और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने से इंकार किया।
कांग्रेस नेतृत्व ने वाराणसी में मोदी के मुकाबले के लिए तीन उम्मीदवारों को छांटा है और अंतिम पसंद जल्द घोषित की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता एवं केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘वाराणसी सीट के लिए कई नाम विचाराधीन हैं। कांग्रेस एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।’
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रही है और क्या वह केजरीवाल की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी, शर्मा ने कहा, ‘क्या उम्मीदवारों की कोई कमी है। पार्टी सूची में इसकी घोषणा समय पर की जाएगी। केजरीवाल के समर्थन का तो प्रश्न ही नहीं उठता है। कांग्रेस अपने बलबूते पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगी।’
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि कांग्रेस मोदी के खिलाफ वाराणसी में और साथ ही गुजरात में वह जिस सीट से लड़ेगे वहां मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस ने मंगलवार को समान विचारधारा वाले सभी दलों से वाराणसी में मोदी के खिलाफ उसके उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:18