Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 23:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : पुणे में इंजीनियर की हत्या और मुजफ्फरनगर दंगों के बीच काफी समानताएं गिनाते हुए पूर्व कांग्रेस सांसद संजय निरूपम ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी राज्य में अपने मुखौटा संगठनों के जरिए सांप्रदायिक घृणा फैला रही है।
मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय निरूपम ने इन खबरों को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा कि गृह मंत्रालय इंजीनियर की हत्या के मामले में की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा, यह लीक हुई रिपोर्ट है। हम पूरे दावे के साथ नहीं कह सकते कि रिपोर्ट में क्या लिखा हुआ है क्योंकि हमने उसे देखा नहीं है। रिपोर्ट लीक करने की बजाय केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। निरूपम ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस इस बात को लेकर चिंतित है कि भाजपा अपने मुखौटा संगठनों के जरिए किसी प्रकार की सांप्रदायिक घृणा फैला रही है।
उन्होंने कहा, इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इंजीनियर की हत्या की घटना पुणे में हुई है। इसी तरह से भाजपा ने लोकसभा चुनावों से पहले मुजफ्फरनगर में कुछ घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाया था। निरूपम ने कहा, यह भाजपा के काम करने का तरीका है। जहां भी उन्हें चुनाव लड़ना होता है, ऐसी सांप्रदायिक संवेदनाएं भड़काई जाती हैं। हमें आशंका है कि भाजपा या उसके समर्थकों ने मुजफ्फरनगर में समस्या खड़ी की थी, अब वे वही चीज यहां करने जा रहे हैं।
मंत्री ने विवादास्पद संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कीमहाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेसी मंत्री नसीम खान ने आज दक्षिणपंथी संगठन हिंदू राष्ट्र सेना पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जिसके सदस्यों ने पुणे में 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। फेसबुक पर कुछ फोटो को लेकर हुए तनाव के बाद उसकी हत्या की गई।
कपड़ा एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने गृह मंत्री आर. आर. पाटिल से मुलाकात की और मांग की कि सरकार को संगठन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। पुणे के हदापसार के बांकर मोहल्ले में सोमवार की रात शेख मोहसिन सादिक की हत्या के सिलसिले में अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
फेसबुक पर अज्ञात लोगों द्वारा शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने की खबर के बाद नगर में तनाव फैल गया।
मंत्री ने आरोप लगाए, इस संगठन के सक्रिय होने के बाद से संप्रदाय विरोधी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। बहरहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने संवाददाताओं से कहा, महाराष्ट्र सरकार ने हत्या पर एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है लेकिन केंद्र इससे संतुष्ट नहीं है।
खडसे ने कहा, केंद्र ने कहा है कि विस्तृत जांच किए जाने की जरूरत है और सूचित किया है कि राजय सरकार की रिपोर्ट के आधार पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। संसदीय मामलों के मंत्री हषर्वर्धन पाटिल ने कहा, हमें कानून-व्यवस्था बनाए रखना होगा और जो लोग कानून अपने हाथों में लेते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
First Published: Saturday, June 7, 2014, 23:43