जासूसी आयोग के गठन की सही मायने में जरूरत थी : कांग्रेस

जासूसी आयोग के गठन की सही मायने में जरूरत थी : कांग्रेस

जासूसी आयोग के गठन की सही मायने में जरूरत थी : कांग्रेस नई दिल्ली : गुजरात में एक युवती की जासूसी किए जाने के मामले की जांच के लिए आयोग गठित करने के केन्द्र सरकार के प्रयासों में राजनीतिक प्रतिशोध के भाजपा के आरापों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह एक वास्तविक आवश्यकता थी और आरोप लगाया कि युवती की जासूसी नरेन्द्र मोदी के इशारे पर न सिर्फ गुजरात के अंदर बल्कि गुजरात के बाहर भी करायी गयी ।

पार्टी महासचिव शकील अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘युवती की जासूसी ‘साहेब’ के इशारे पर न सिर्फ गुजरात के अंदर बल्कि गुजरात के बाहर भी करायी गयी । एक अखिल भारतीय जांच वास्तविक आवश्यकता थी ।’

बीजेपी ने कल गुजरात में 2009 में एक युवती की जासूसी किए जाने के आरोपों की जांच के लिए आयोग गठित करने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का कड़ा विरोध किया था । पार्टी ने केन्द्र सरकार के इस फैसले को संघीय ढांचे पर आघात बताया था । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 13:35

comments powered by Disqus