Last Updated: Monday, June 2, 2014, 17:51
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व तरीके से सारी शक्तियां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में केंद्रित कर ली है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि देश में खास परंपराएं, प्रथाएं और तौर-तरीके हैं जो सामूहिक जिम्मेदारी और बौद्धिकता के सामूहिक उपयोग की बात करते हैं..लेकिन हम पिछले 24 घंटे में देख रहे हैं कि सभी शक्तियां पीएमओ में केंद्रित कर दी गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 17:51