Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 23:55
नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को महिला की अवैध जासूसी मामले में गुजरात सरकार द्वारा घोषित किये गये जांच के आदेश को ‘आईवाश’ और ‘मैच फिक्सिंग’ करार देते हुए खारिज कर दिया। पार्टी ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले जारी रखते हुए इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की।
पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मैच फिक्सिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने से कम पर काम नहीं चलेगा। वे रक्षात्मक मुद्रा में हैं इसलिए वह सोचते हैं कि किसी किस्म के ठकोसले से काम चल जाएगा। हम इसको खारिज करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह जांच आयोग गठित करना मात्र एक ठकोसला है। आयोग में दो सदस्य हैं एक राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग से हैं और दूसरे वह हैं जो तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अमित शाह के अधीन काम कर चुके हैं। इस पूरे मामले पर मोदी और शाह की चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर चाको ने कहा कि पूरे मामले पर उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। उनकी चुप्पी का क्या मतलब है। उधर, गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित कर इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 23:55