कांग्रेस ने जर्नादन की टिप्पणी से खुद को किया अलग

कांग्रेस ने जर्नादन की टिप्पणी से खुद को किया अलग

कांग्रेस ने जर्नादन की टिप्पणी से खुद को किया अलगनई दिल्ली : जनार्दन द्विवेदी द्वारा जाति के आधार पर आरक्षण के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर हमलों की जद में आई कांग्रेस और साथ ही सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ नेता की टिप्पणी से यह कहते हुए अपने आप को अलग कर लिया कि यह उनकी निजी राय है और यह भी कहा कि वह आरक्षण की मौजूदा नीति का समर्थन करती है तथा पालन करती है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनार्दन द्विवेदी एक सुलझे हुए तजुर्बेकार राजनीतिक नेता हैं। आरक्षण को लेकर दिया गया बयान उनकी निजी राय है। कांग्रेस पार्टी आरक्षण की मौजूदा नीति पर पूरी तरह कायम है। हमारे रुख में कोई पुनर्विचार या बदलाव नहीं है। संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आज द्विवेदी की टिप्पणी के खिलाफ संसद में विरोध जताया। भाजपा और शिरोमणि अकाली दल ने भी इस वरिष्ठ नेता के बयान के समय को लेकर सवाल उठाया, क्योंकि यह बयान ऐन लोकसभा चुनाव के पहले आया है।

इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के किसी तरह के प्रस्ताव पर विचार नहीं नहीं कर रही है। आरक्षण की आज जो व्यवस्था है, संविधान के प्रावधानों के मुताबिक वह जारी रहेगी। द्विवेदी राज्य सभा के सदस्य हैं और शुक्ला जब यह स्पष्टीकरण दे रहे थे तो वह सदन में उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 20:00

comments powered by Disqus