जयराम को कांग्रेस की चुनावी तैयारी में अहम जिम्मेदारी

जयराम को कांग्रेस की चुनावी तैयारी में अहम जिम्मेदारी

जयराम को कांग्रेस की चुनावी तैयारी में अहम जिम्मेदारी ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव-2014 के लिए कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों का समन्वयन करने के लिए एक छोटा समूह गठित किया गया है, जिसके संयोजक केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री जयराम रमेश होंगे। यह जानकारी शनिवार को जारी एक बयान में कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने दी। बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समूह के गठन की मंजूरी दे दी है, जो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली चुनाव समन्वयन समिति के सचिवालय के रूप में काम करेगा।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि जयराम रमेश को लोकसभा चुनाव-2014 से पहले ही पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी है और उन्हें अब विशेष समूह का संयोजक बनाया गया है जो अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव की संयोजन समिति के सचिवालय के रूप में काम करेगा। रमेश ने 2009 के आम चुनाव से पहले सरकार से इस्तीफा दे दिया था ताकि वह पार्टी के कार्यों के लिए अधिक से अधिक समय दे सकें।

पांच राज्यों में होने विधानसभा चुनाव से पहले रमेश को हाल ही में कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और झारखंड में पार्टी का घोषणा पत्र प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित करने को कहा गया था। रमेश को इन चारों राज्यों में घोषणापत्र अनुपाल समितियों का अध्यक्ष बनाया गया था। रमेश महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के संबंध में पार्टी की रणनीति तैयार करने और भविष्य की चुनौतियों की पहचान करने के अतिरिक्त इन दायित्वों का भी निर्वाह करेंगे।

First Published: Saturday, October 26, 2013, 17:07

comments powered by Disqus