कांग्रेस आलाकमान ने अल्वी को लगाई फटकार

कांग्रेस आलाकमान ने अल्वी को लगाई फटकार

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी की उनके उस बयान के लिए खिंचाई की, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को सत्ता पर काबिज होने से रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को धर्मनिरपेक्ष ताकतों के नेता के तौर पर पेश करने का सुझाव दिया था।

पार्टी महासचिव शकील अहमद ने बताया, ‘अल्वी ने जो भी कहा है वह उनकी निजी राय है और हमने पार्टी के भीतर ऐसी किसी भी बात पर चर्चा नहीं की है।’ पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कुछ ऐसे ही सुर में जोर देकर कहा कि कांग्रेस ‘चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले ऐसी किसी भी धारणा को खारिज करती है।’

इससे पहले, दिन में अल्वी ने कहा था कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को क्षेत्रीय धर्मनिरपेक्ष ताकतों की नेता चुना जाना चाहिए। अल्वी ने लोकसभा चुनावों के नतीजे आने से एक दिन पहले यह बयान दिया है।

अल्वी ने बातचीत में कहा, ‘सरकार बनाना हमारे लिए मुश्किल हो सकता है पर सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ आना चाहिए ताकि नरेंद्र मोदी को सत्ता से दूर रखा जा सके।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मेरा सुझाव है कि क्षेत्रीय दलों को ममता बनर्जी को अपना नेता चुनना चाहिए..जो धर्मनिरपेक्ष, सक्षम एवं निसंदेह ईमानदार हैं।’

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम कांग्रेस प्रवक्ताओं की बैठक के दौरान अल्वी के बयान का विरोध हुआ। कुछ नेताओं की मांग थी कि अल्वी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा जाए कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। सूत्रों ने कहा कि कुछ समय पहले प्रवक्ता पद से हटा दिए जाने के बावजूद टीवी चैनलों पर अल्वी के बार-बार आने पर भी आज कुछ नेताओं ने विरोध जताया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 23:19

comments powered by Disqus