अगले महीने राहुल को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है

अगले महीने राहुल को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है

अगले महीने राहुल को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित किया जा सकता हैनई दिल्ली : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस का 17 जनवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का सम्मेलन होने जा रहा है और इससे अटकलें तेज हुई हैं कि उस दौरान राहुल गांधी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है ।

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेद्वी ने यह घोषणा की कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की दिल्ली में 17 जनवरी को बैठक होगी । इसकी घोषणा ऐसे समय में हुई है जब पार्टी को हाल में राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ में हुए विधानसभा चुनावों में भारी पराजय का सामना करना पड़ा है ।

भाजपा ने जहां लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा इस साल सितम्बर में ही कर दी थी, वहीं इस बात की आलोचना हो रही थी कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करने से कतरा रही है । चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम जिस दिन आया उसी दिन पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा था कि पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा उपयुक्त समय पर करेगी ।

जनार्दन द्विवेदी ने इस सवाल को अतार्किक बताते हुए खारिज किया कि यह सम्मेलन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि एआईसीसी की बैठक का एजेंडा कांग्रेस कार्य समिति तय करती है और वही सम्मेलन में रखे जाने वाले प्रस्तावों के मसौदों को भी अंतिम रूप देती है । (एजेंसी)


First Published: Monday, December 16, 2013, 11:48

comments powered by Disqus