Last Updated: Monday, May 26, 2014, 18:50

कोच्चि : पूर्व केन्द्रीय मंत्री के वी थामस ने सोमवार को यहां कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी की नई सरकार के साथ किसी गतिरोध में विश्वास नहीं करती और वह ‘‘रचनात्मक’’ विपक्ष के तौर पर काम करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकसभा में रचनात्मक विपक्ष के तौर पर काम करेंगे और ऐसी स्थिति पैदा नहीं करेंगे जिससे पिछले कार्यकाल की तरह प्रश्नकाल बाधित हो।’’ एर्नाकुलम सीट से पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले थामस ने यहां प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कांग्रेस ने रचनात्मक समर्थन देने का फैसला किया है। हम सरकार के साथ सहयोग करेंगे और निगरानी रखने वाले (वाचडाग) की तरह काम करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे हैं। थामस ने कहा, ‘‘एबी वाजपेयी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, अब नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 18:50