सिर्फ 50 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस: रामदेव

सिर्फ 50 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस: रामदेव

सिर्फ 50 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस: रामदेवज़ी एक्सक्लूसिव

नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा है कि राहुल के रोड शो से कुछ नहीं होनेवाला है। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपीए 100 सीटों से ज्यादा हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में 50 सीटों पर ही सिमट जाएगी। रामदेव ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस और यूपीए का किसी का भी कोई जादू नहीं चल पाएगा।

गौर हो कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हजारीबाग से रांची तक रोड शो करेंगे। इसे लेकर सूबे में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद कर दी गई है, फिर भी एजेंसियों के हाथ पांव फूले हुए हैं। राहुल गांधी झारखंड में पहली बार रोड शो करेंगे। हजारीबाग से लेकर रांची तक की सभी सड़कें राहुल गांधी के हजारों छोटे-बड़े होर्डिंग्‍स से अटी पड़ी हैं।

First Published: Friday, February 7, 2014, 09:42

comments powered by Disqus