Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 21:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी में घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के नाम पर पार्टी हाईकमान विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने ही आलाकमान से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को इसपर अंतिम तौर पर निर्णय ले लिया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि अभी हालांकि इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि वाराणसी सीट पर पार्टी मजबूत प्रत्याशी उतारे। सूत्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने विदिशा से भी सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है।
दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश से आते हैं और उत्तर प्रदेश के प्रभारी पार्टी महासचिव रह चुके हैं। इसके चलते वे दोनों प्रदेशों की राजनीति से भलीभांति वाकिफ हैं। वाराणसी में दिग्विजय सिंह के साथ अजय राय और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नामों पर भी चर्चा चल रही है।
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 21:35