2014 में कांग्रेस की होगी करारी हार : सुषमा

2014 में कांग्रेस की होगी करारी हार : सुषमा

2014 में कांग्रेस की होगी करारी हार : सुषमाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सुषमा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना पीएम उम्मीदवार घोषित न करने पर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। सुषमा ने कहा कि कांग्रेस हार से हताश है। कांग्रेस ने डर के चलते अपना पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए स्वराज ने कहा कि चार राज्यों में कांग्रेस की बुरी तरह पराजय ही नहीं हुई बल्कि वह पूरी तरह नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय भाजपा के लिए सबसे उपयुक्त है और पांच राज्यों में मिली विजय से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।

यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए सुषमा ने कहा कि यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। सरकार ने सीएजी जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचाया है। सुषमा ने दावा किया कि 2014 का लोकसभा चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और कांग्रेस की करारी हार होगी। उन्होंने मोदी का बचाव करते हुआ कहा कि मोदी को गुजरात दंगों में कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। फिर कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है।

सुषमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद ना चलने देने का हमपर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी खुद कितने दिन संसद में आए हैं। वहीं पीएम पर निशाना साधते हुए सुषमा ने कहा कि 9 साल के कार्यकाल में सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है।

First Published: Sunday, January 19, 2014, 14:10

comments powered by Disqus