Last Updated: Monday, June 2, 2014, 23:17
नई दिल्ली/बेंगलुरु : लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुने जाने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘सकारात्मक विपक्ष’ का भूमिका निभाएगी और सिर्फ ‘विरोध करने के लिए विपक्ष’ का काम नहीं करेगी।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले खड़गे ने कहा कि हम सिर्फ विरोध के लिए विपक्ष का काम नहीं करेंगे। हमारा काम देश और समाज के हित में मुद्दों पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ‘सकारात्मक विपक्ष’ की भूमिका निभाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी में अपने घर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से देश हित में, लोगों के हित में। कांग्रेस पार्टी हमेशा सकारात्मक काम करेगी और हम ऐसा करेंगे। विपक्ष के नेता के तौर पर उनकी प्राथमिकता के बारे में पूछने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं उस बारे में विस्तार से आपको अभी नहीं कह सकता। हम देखेंगे कि क्या प्राथमिकताएं हैं। पार्टी के लोग, पार्टी आलाकमान और हमारी अध्यक्ष जो मार्गदर्शन करेंगी और जो काम देंगी, उसी मुताबिक मैं काम करूंगा। उन पर विश्वास जताने के लिए अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं देश हित में ईमानदारी से अपने काम एवं जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। पार्टी अध्यक्ष मुझे जो काम सौंपेंगी मैं उसे करने का प्रयास करूंगा। अपने 45 वषरें के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं हारने वाले खड़गे ने कहा कि और हम जो करेंगे वह समय बताएगा । व्यक्ति वक्त के साथ बुद्धिमान होता है। वह उन सवालों से किनारा कर गए जिसमें पूछा गया कि पार्टी का एक धड़ा या तो सोनिया गांधी या राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 23:17