PM के लिए कांग्रेस जिसे चुनेगी, वो हमें मंजूर: लालू

PM के लिए कांग्रेस जिसे चुनेगी, वो हमें मंजूर: लालू

PM के लिए कांग्रेस जिसे चुनेगी, वो हमें मंजूर: लालू रांची: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए जिस को भी प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करेगी उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी लेकिन कहा कि इसका फैसला चुनाव के बाद हो तो अच्छा है।

यादव ने आज यहां राजकीय अतिथिशाला में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए जिस किसी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करेगी हम उसके साथ हैं। बहरहाल, राजद प्रमुख ने स्पष्ट किया कि वह आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के पक्ष में नहीं हैं। चुनावों के बाद विधायकों और सांसदों को ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन का अधिकार दिया जाना चाहिए।

यादव से जब पूछा गया कि अगर कांग्रेस अपने उपाध्यक्ष को शीर्ष पद के लिए चुनने का फैसला करती है तो क्या वह उसकी हिमायत करेंगे तो उन्होंने पलट कर सवाल किया कि राहूल गांधी में क्या खामी है? वह एक युवा नेता हैं। पहले उन्हें (प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार) पर बात करने दें और फैसला करने दें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 11:48

comments powered by Disqus