सभी में सामंजस्य बनाना मेरी प्राथमिकता : सुमित्रा महाजन

सभी में सामंजस्य बनाना मेरी प्राथमिकता : सुमित्रा महाजन

सभी में सामंजस्य बनाना मेरी प्राथमिकता : सुमित्रा महाजननई दिल्ली : 16वीं लोकसभा की सबसे अनुभवी महिला सदस्य और नयी स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों के बीच सामंजस्य बनाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह एक मां की तरह प्यार और डांट दोनों से काम लेंगी। इंदौर से रिकार्ड लगातार आठवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली सुमित्रा महाजन ने इस बार सत्यनारायण पटेल को 4,66,901 मतों से हराकर इतिहास रचा था। वह एक ही लोकसभा सीट से लगातार आठ बार जीतने वाली पहली महिला सांसद हैं।

लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद बातचीत में महाजन ने कहा, ‘इंसान के लिये हर नया काम चुनौती होता है। मेरे लिए पहली रोटी बनाना भी चुनौती था, पहला चुनाव लड़ना भी और अब यह नई जिम्मेदारी भी। पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और बड़ी बात यह है कि बाकी सभी दलों ने भी समर्थन किया है। मैं अपेक्षाओं पर खरी उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।’ स्पीकर के तौर पर सभी में सामंजस्य बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा, ‘अभी देखते हैं कि आगे क्या होता है। पहले मैं जिम्मेदारी संभाल लूं, फिर कुछ कह सकूंगी। लेकिन सभी के बीच सामंजस्य बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।’ यह पूछने पर कि पिछले कुछ सत्रों में संसद की कार्रवाई जिस तरह से बाधित हुई, उन्हें लगता है कि यह चुनौती कठिन होगी, उन्होंने कहा, ‘संसद नहीं चलने के कई कारण रहे लेकिन मैं आज इस पर कोई चर्चा नहीं करूंगी। पहले मैं सभी बातों को समझूंगी। संसद नहीं चली, वह सबके सामने हैं और कल चलेगा तो भी सभी के सामने होगा।’

अपने मृदु स्वभाव के लिये मशहूर ‘ताई’ के लिये लोकसभा में तेज आवाज में बोलना कितना मुश्किल होगा, यह पूछने पर महाजन ने कहा कि वह एक मां की तरह प्यार और डांट दोनों से काम लेंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 13:40

comments powered by Disqus