गोपीनाथ मुंडे की मौत में साजिश के पहलू की भी जांच: दिल्‍ली पुलिस

गोपीनाथ मुंडे की मौत में साजिश के पहलू की भी जांच: दिल्‍ली पुलिस

गोपीनाथ मुंडे की मौत में साजिश के पहलू की भी जांच: दिल्‍ली पुलिसज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली/मुंबई : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार को नई दिल्ली में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। मुंडे की मौत को लेकर शक भी गहरा रहा है।

इस घटना के बाद दिल्‍ली पुलिस ने आज पटियाला हाऊस कोर्ट को बताया कि मुंडे की मौत में साजिश के पहलू की भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) और स्‍पेशल सेल इस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी ड्राइवर गुरविंदर ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। गुरविंदर की कार से हुआ था मुंडे की कार का एक्‍सीडेंट। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने मुंडे सड़क हादसा मामले में गिरफ्तार गुरविंदर सिंह को जमानत दी। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि खुफिया ब्यूरो और विशेष प्रकोष्ठ मामले में साजिश के पहलू की भी जांच रहे हैं। इस बात की जांच हो रही है कि क्या इस दुर्घटना में कोई साजिश हो सकती है।

उधर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर गुरविंदर सिंह के खिलाफ तुगलक रोड थाने में आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत की वजह बनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे गिरफ्तार किया गया और प्रथम दृष्टया पता चला है कि उसने रेड लाइट की अनदेखी की और काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। त्यागी ने कहा कि गुरविंदर की कार 31 फुट घिसट गई जिसका मतलब यह है कि वह हादसे के समय काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। मुंडे की कार एस एक्स4 के घिसटने का कोई निशान नहीं मिला है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंडे की कार गुरविंदर के दाईं ओर थी और ऐसे में स्पष्ट पता चलता है कि उसकी गलती है। पुलिस का एफएसएल दस्ता फिर उस हादसे की स्थिति की पुनर्रचना करेगा ताकि सही परिस्थिति का पता किया जा सके।

मुंडे की मौत जिस तरह हुई, यह उनके चाहने वालों के गले से नीचे नहीं उतर रही है। महाराष्ट्र के लोगों में मुंडे की मौत पर खासा रोष है। मुंडे महाराष्ट्र के जमीनी नेता माने जाते थे। उनके संघर्ष को लोग भुला नहीं पा रहे हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मुंडे की मौत को मौत नहीं साजिशन हत्या मान रहे हैं।

लोगों की सोच ने प्रशासन और उच्च पदस्थ बीजेपी नेताओं को मुंडे की मौत को दूसरे नजरिए से सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी मुंडे की मौत का कारण हादसा नहीं मान रही है। महाराष्‍ट्र बीजेपी ने इस हादसे की सीबीआई जांच की मांग की है। एक बीजेपी नेता के अनुसार, यह किसी आम शख्स का हादसा नहीं है, बल्कि गोपीनाथ मुंडे की मौत हुई है। इसमें साजिश भी हो सकती है। हम चाहते हैं कि हादसे की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

गौर हो कि मुंडे आज सुबह मुंबई जाने के लिए विमान पकड़ने की खातिर एयरपोर्ट जा रहे थे, उसी समय मुंडे की कार को एक दूसरी कार ने टक्‍कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से जख्‍मी हुए मुंडे को एम्‍स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 18:06

comments powered by Disqus