Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 13:29
ज़ी मीडिया ब्यूरो हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस की ओर से अपने भाई के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किए जाने के बाद योगगुरु रामदेव मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरी छवि पूरी दुनिया में बिगाड़ने की कोशिश कर रही है और मेरा चरित्र घिनौना बनाने की साजिश रची जा रही है।
भाई पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस पर भड़के रामदेव ने कहा कि सरकार मुझे सेक्स रैकेट में फंसाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई के खिलाफ ये मामला राजनीतिक साजिश है। पतंजलि योगपीठ को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
भाई पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए रामदेव ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का मजाक बना रही है। यह देश एक खानदान के इशारे पर चलता है। यहां सिर्फ परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल होता है।
गौर हो कि रामदेव के भाई के खिलाफ अपहरण और मारपीट के आरोप में
हरिद्वार के कनखल थाने मे केस दर्ज किया गया है। रामदेव के छोटे भाई रामबरत पर उनके ही पूर्व कर्मचारी नितिन त्यागी ने अपहरण कर बंधक बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने पतंजलि योगपीठ में छापामार कर पूर्व कर्मचारी को मुक्त कराया। मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा रामदेव का भाई राम भरत फरार हो गया है।
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:29