देश में 2 करोड़ वोटरों की उम्र 18-19 साल

देश में 2 करोड़ वोटरों की उम्र 18-19 साल

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि देश के दो करोड़ से अधिक मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है। आयोग ने 14 फरवरी को जारी आंकड़े का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के 81,45,91,184 मतदाताओं में 2,31,61,296 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है, जो देश के कुल मतदाताओं का 2.8 फीसदी है।

28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में दादर एवं नगर हवेली में सबसे ज्यादा युवा मतदाता (9.88 फीसदी) हैं, इसके बाद सबसे अधिक युवा मतदाता झारखंड (9.03 फीसदी) में हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ऐसे मतदाताओं (1.1 फीसदी) की संख्या सबसे कम है। हिमाचल प्रदेश में भी युवा मतदाताओं (1.3 फीसदी) की संख्या काफी कम है।

संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश में 18-19 साल के बीच के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 38.1 लाख है और इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है जहां यह संख्या लगभग 20.8 लाख है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 13:51

comments powered by Disqus