जब वजीर को नहीं दिखता है तो फकीर को देना पड़ता है समाधान: रामदेव

जब वजीर को नहीं दिखता है तो फकीर को देना पड़ता है समाधान: रामदेव

जब वजीर को नहीं दिखता है तो फकीर को देना पड़ता है समाधान: रामदेवज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर केंद्र में सत्ता पर काबिज कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ी है। योग गुरु ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश को आज भी आर्थिक आजादी नहीं मिली है। देश के वजीर को नहीं दिखता है तो फकीर को समाधान देना पड़ता है।

रामदेव ने कांग्रेस की आर्थिक नीतियों पर हमला करते हुए कहा, देश में आर्थिक तानाशाही कायम है, 20 रुपए का पेट्रोल 250 रुपए में मिल रहा है। 250 रुपए का सिलेंडर 1200 रुपए में मिल रहा है। कांग्रेस की आर्थिक नीतियों ने लोगों का तो जनाजा ही निकाल दिया है। देश की सबसे विनाशकारी पार्टी कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि देश में सारे टैक्स खत्म होने चाहिए। पूरे देश में सिंगल टैक्स व्यवस्था लागू होना चाहिए। बड़ी करेंसी वापस लेने की जरूरत है। आर्थिक नीतियों में सुधार से सामान आधे दाम में मिलेंगे। टैक्स ज्यादा होता है तो जनता दरिद्र हो जाती है।

रामदेव ने कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो उन्हें सभी तरह के करों को समाप्त करना चाहिए और बैंकिंग लेन-देन कर के लिए एकल कर लाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘125 करोड़ भारतीयों की ओर से हम आपसे चाहते हैं कि आप देश में आर्थिक आजादी की घोषणा करें। हम आशा करते हैं कि आप एक बार सत्ता में आ जायेंगे तो आप सभी कर समाप्त कर देंगे और 1-2 फीसदी बैंकिंग लेन-देन कर लगाएंगे।’

योग गुरु प्रेस कांफ्रेंस में एक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहे थे जिसे उन्होंने रविवार को तालकटोरा ग्राउंड में आयोजित किया है और उसे नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली संबोधित करेंगे। रामदेव ने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद मोदी को यह भी घोषणा करनी चाहिए कि वह मूल्य नीति के बजाय आय नीति के आधार पर देश के 60 करोड़ किसानों के लिए राष्ट्रीय किसान आय आयोग गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें मोदी से आशा है कि वह भारतीयों द्वारा विदेशी बैंकों में रखे गए काले धन को वापस लाने की घोषणा करेंगे।

First Published: Saturday, January 4, 2014, 12:30

comments powered by Disqus