देश के सबसे अमीर लोकसभा उम्‍मीदवार: नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी ने 7700 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित किया

देश के सबसे अमीर लोकसभा उम्‍मीदवार: नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी ने 7700 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित किया

देश के सबसे अमीर लोकसभा उम्‍मीदवार: नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी ने 7700 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित कियाबेंगलुरु : इंफोसिस के सह संस्थापक एवं बेंगलूर दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नंदन नीलेकणि ने घोषणा की कि उनके एवं उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणि के पास 7700 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

नीलेकणि की मीडिया टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंफोसिस कंपनी की सफलता के कारण नंदन एवं रोहिणी के पास 7700 करोड़ रूपये की संपत्ति है। विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया कि जब यह कंपनी शुरू की गई थी तब नीलेकणि की जेब में महज 200 रुपये थे। उसी समय वह आईआईटी से स्नातक हुए थे।

उनकी संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा इंफोसिस के शेयर हैं। उनके पास इंफोसिस की 1.45 प्रतिशत और रोहिणी के पास 1.3 प्रतिशत भागीदारी है। बेंगलुरु दक्षिण से पांच बार सांसद रह चुके भाजपा के उम्मीदवार अनंत कुमार ने गुरुवार को अपनी संपत्ति घोषित की थी जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 51.12 लाख और अपनी पत्नी की संपत्ति 3.86 करोड़ रुपये बताई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 08:55

comments powered by Disqus