अमित शाह का दावा-2014 में देश में होगा बड़ा परिवर्तन । Country will see a historic change after 2014 polls: Amit Shah

अमित शाह का दावा-2014 में देश में होगा बड़ा परिवर्तन

अमित शाह का दावा-2014 में देश में होगा बड़ा परिवर्तन मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी अमित शाह ने वर्ष 2014 के चुनाव में पार्टी को भारी सफलता मिलने का दावा करते हुए कहा है कि इतना बड़ा परिवर्तन होने वाला है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की है।

मिर्जापुर जिले में स्थित मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिये विन्ध्याचल पहुंचे शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में दावा किया कि देश में आजादी के बाद 2014 में इतना बड़ा परिवर्तन होने वाला है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की है। उन्होंने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है और लोकसभा चुनाव के बाद देश की बागडोर उनके हाथ होगी।

उत्तर प्रदेश में पार्टी की संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि यहां भाजपा की संगठनात्मक कमियां काफी हद तक दूर की जा चुकी हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इस सवाल पर कि उम्मीदवारों की घोषणा कब तक हो जायेगी, शाह ने कहा कि चयन प्रक्रिया चल रही है और उम्मीदवारों की घोषणा में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। यह पूछने पर कि वह विन्ध्यवासिनी देवी से क्या मांगेंगे, उन्होंने कहा कि दर्शन करने जा रहा हूं। मां से अपनी बात कहूंगा और मां की बात सुनूंगा। शाह के साथ पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा कोई अन्य बड़ा नेता मौजूद नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 00:53

comments powered by Disqus