`द संडे इंडियन` के खिलाफ जेएसपीएल की मानहानि की आपराधिक शिकायत खारिज

`द संडे इंडियन` के खिलाफ जेएसपीएल की मानहानि की आपराधिक शिकायत खारिज

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को पत्रिका द संडे इंडियन के खिलाफ नवीन जिंदल की कंपनी जेएसपीएल की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत खारिज कर दी।

पत्रिका ‘द संडे इंडियन’ ने गत 4 नवंबर 2012 और 23 दिसंबर 2012 को कोल ब्लॉक्स आवंटन से जुड़े 2 लेख प्रकाशित किए थे जिसे लेकर जेएसपीएल ने पत्रिका खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की थी।

मामले की सुनवाई करते हुए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने अपने आदेश में कहा कि पाठकों को कोल ब्लॉक्स आवंटन से जुड़े सभी विवादों के बारे में जानने का अधिकार है। पत्रिका में प्रकाशित लेखों में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे शिकायककर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता हो।

अदालत ने अपने आदेश में आगे कहा कि चूंकि मीडिया को एक नैतिक, वैध एवं सामाजिक कर्तव्य निभाना है, इसलिए न्यायालय को मीडिया को सुरक्षा प्रदान करना जरूरी होता है। पत्रिका में प्रकाशित लेख यदि जनहित अथवा आमजन की भलाई करने वाला है और लेख तथ्यगत रिपोर्ट पर आधारित है तो ऐसे में अलग-अलग लोगों द्वारा इसे अलग-अलग नजरिए से देखा जा सकता है।

First Published: Friday, October 4, 2013, 14:51

comments powered by Disqus