वामदलों ने अन्नाद्रमुक से अपना गठबंधन तोड़ा

वामदलों ने अन्नाद्रमुक से अपना गठबंधन तोड़ा

वामदलों ने अन्नाद्रमुक से अपना गठबंधन तोड़ाचेन्नई : तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ‘रुख’ से नाराज भाकपा एवं माकपा ने आज जयललिता नीत पार्टी के साथ अपना करीब एक महीना पुराना गठबंधन समाप्त कर दिया। सीटों के आवंटन के मुद्दे पर सहमति में देरी के बीच दोनों वाम दलों के नेताओं ने मशविरा करने के बाद चुनावी समझौता समाप्त करने का फैसला किया।

माकपा एवं भाकपा के राज्य महासचिवों क्रमश: जी रामकृष्णन और डी पांडियन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सीटों के तालमेल को लेकर उनके वरिष्ठ नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। बयान में उन्होंने कहा कि वाम दलों ने कांग्रेस और भाजपा नीत गठबंधनों को रोकने के उद्देश्य से अन्नाद्रमुक के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

इसमें कहा गया है कि अन्नाद्रमुक के रवैए के कारण कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई समझौता नहीं हो सका। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक द्वारा सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिए जाने के बाद माकपा एवं भाकपा ने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। रामकृष्णन ने अपना यह दावा दोहराया कि छह दौर की बातचीत के बाद भी अन्नाद्रमुक सौहाद्र्रपूर्ण समाधान के लिए तैयार नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक और वाम पार्टियां 2009 का संसदीय चुनाव और 2011 का विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ी थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 22:30

comments powered by Disqus