Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 17:47
चेन्नई : माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री और अन्ना द्रमुक प्रमुख जयललिता से भेंट की और राज्यसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिये उनका समर्थन मांगा। माकपा सांसद टी के रंगराजन का कार्यकाल दो अप्रैल 2014 में खत्म हो रहा है और राज्यसभा के द्विवाषिर्क चुनाव सात फरवरी को होने हैं।
अन्ना द्रमुक ने एक बयान में बताया कि माकपा की राज्य इकाई के सचिव जी रामकृष्णन और विधायक ए सौन्दर्यराजन और के बालाकृष्णन ने नीलगिरि जिले के कोकनाड में जयललिता से भेंट की और अपने उम्मीदवार के लिये उनका समर्थन मांगा।वैसे माकपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 17:47