गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपाई मंच तैयार करेगी माकपा

गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपाई मंच तैयार करेगी माकपा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों से पहले गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई मंच तैयार करने के प्रयास के तहत माकपा पोलितब्यूरो की दो दिवसीय बैठक रविवार को शुरू हुई।

माकपा के सूत्रों ने कहा कि लोक मुद्दे पर व्यापक प्लेटफॉर्म तैयार करने के प्रयास के तहत माकपा ‘धर्मनिरपेक्षता की रक्षा में’ 30 अक्तूबर को यहां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमें शीर्ष वामपंथी नेता, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, जद यू के अध्यक्ष शरद यादव और अन्य के शिरकत करने की संभावना है ।

बैठक में पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा आगामी आम चुनावों से पहले गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई दलों को एक साथ लाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कल कानपुर में कहा था कि वह इस महीने माकपा के महासचिव प्रकाश करात के साथ मुलाकात करेंगे और तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और इसकी मुख्य लड़ाई भाजपा के खिलाफ है।

माकपा अपनी रणनीति के तहत कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की नव उदारवाद आर्थिक नीतियों पर प्रहार कर रही है जबकि आरएसएस-भाजपा के ‘सांप्रदायिक ढांचे’ के खिलाफ प्रचार चला रही है ताकि धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को एक प्लेटफार्म पर एकजुट किया जा सके।

सूत्रों ने कहा कि माकपा का आकलन है कि सभी गैर कांग्रेसी, गैर भाजपा और क्षेत्रीय दलों का उद्देश्य है कि संसद में अपनी स्थिति मजबूत की जाए ताकि चुनाव बाद की परिस्थितियों में गठबंधन में मदद मिले। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 6, 2013, 21:49

comments powered by Disqus