Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 19:55
नई दिल्ली : माकपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी कर दी। इसमें नौ उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं, जहां अन्नाद्रमुक ने हाल ही में वाम दलों के साथ संबंध तोड़ दिये हैं।
सूची में तीन नाम राजस्थान से और एक एक नाम छत्तीसगढ़ एवं अंडमान निकोबार द्वीप समूह से है। इस प्रकार अब तक जारी सूचियों में कुल 88 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। माकपा के वर्तमान लोकसभा सदस्य पीआर नटराजन कोयंबटूर से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की महिला इकाई एडवा की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय समिति की सदस्य यू वासुकी उत्तर चेन्नई से मैदान में होंगी।
एवी बेल्लारमीन को कन्याकुमारी से, बी विक्रमन को मदुरै, जी आनंदन को विल्लीपुरम, अनुसूचित जाति के सैमुएलराज को विरूद्धनगर, एन पांडी को डिंडीगुल, एस श्रीधर को त्रिची और एडवा की एक अन्य नेता एस थामीझसेल्वी को तंजवुर से मैदान में उतारा गया है।
राजस्थान में केन्द्रीय समिति के सदस्य अमारा राम सीकर से, इंद्र सिंह पुनिया चुरू से और पाला राम गंगानगर से चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ की सरगुजा (अनुसूचित जाति) सीट से सुरिन्दर लाल सिंह और अंडमान निकोबार द्वीप से केजी दास को टिकट दिया गया है। पश्चिम बंगाल से 32, केरल से 15 और त्रिपुरा से दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:55