आपराधिक मानहानि केस : कोर्ट ने नवीन जिंदल और अन्य को भेजा समन

आपराधिक मानहानि केस : कोर्ट ने नवीन जिंदल और अन्य को भेजा समन

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को कांग्रेस सांसद और जिंदल स्टील के मालिक नवीन जिंदल एवं उनके सहयोगी विक्रांत गुजराल, रवि उप्पल, आनंद गोयल के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले में समन जारी किया। कोर्ट ने यह समन ज़ी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया की अर्जी पर जारी किया है। कोर्ट ने नवीन जिंदल सहित चारों आरोपियों को 16 मई को पेश होने का निर्देश दिया है।

समीर अहलूवालिया की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माना कि चारों आरोपियों पर 25 अक्टूबर 2012 को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए झूठे आरोप लगाने का केस बनता है। मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्वाति कटियार ने आईपीसी की धारा-499 के तहत नवीन जिंदल सहित चारों आरोपियों को 16 मई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।



समीर अहलूवालिया ने अपनी अर्जी में कहा था कि नवीन जिंदल, विक्रांत गुजराल, रवि उप्पल और आनंद गोयल ने एक प्रेंस कांफ्रेंस कर झूठे आरोपों के जरिए उनकी छवि को बिगाड़ने की साजिश रची थी।

First Published: Saturday, March 1, 2014, 21:01

comments powered by Disqus