अन्ना और मेरे बीच मतभेद के लिए किए गए करोड़ों खर्च: केजरीवाल

अन्ना और मेरे बीच मतभेद के लिए किए गए करोड़ों खर्च: केजरीवाल

अन्ना और मेरे बीच मतभेद के लिए किए गए करोड़ों खर्च: केजरीवालनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनके और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के बीच मतभेद पैदा करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अन्ना उनके `गुरु` हैं और `वे मेरे दिल में रहते हैं।` केजरीवाल ने कहा, `अन्नाजी मेरे गुरु हैं और वे जब चाहें मुझे कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक दल हमारे बीच मतभेद पैदा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। और करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।`

इस साजिश में शमिल लोगों की पहचान उजागर करने का दबाव डाले जाने पर केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया कि उनके और अन्ना के बीच मतभेद पैदा करने के लिए `हर दल के गंदे लोगों` ने गिरोह बना लिया है। केजरीवाल का यह बयान लोकसभा में लोकपाल विधेयक पारित होने के बाद महाराष्ट्र स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि में नौ दिनों से जारी उपवास तोड़ने के अन्ना के फैसले के बाद आया है। आप ने पारित विधेयक को अपर्याप्त कहा है, लेकिन अन्ना इस विचार से असहमत हैं। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के बाद केजरीवाल द्वारा राजनीतिक दल गठित करने का फैसला लेने पर अन्ना ने उनसे किनारा कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 23:01

comments powered by Disqus