सातवां जयपुर साहित्य उत्सव सम्पन्न

सातवां जयपुर साहित्य उत्सव सम्पन्न

जयपुर : सातवां जयपुर साहित्य उत्सव आज यहां हुई बारिश के बीच सम्पन्न हो गया। इस मौके पर इसके आयोजकों ने इस कार्यक्रम को विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक मंच बनाए रखने का संकल्प लिया। इस साहित्य उत्सव का आयोजन सालाना किया जाता है।

उत्सव के आयोजन से जुड़े संजय रॉय ने आज कहा, ‘‘हमने पहले भी इस उत्सव को लेखकों और यहां तक कि आगंतुकों के लिए विचार की अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करने वाला मंच बनाने की हिमायत की है। हम इस उत्साह को अगले आयोजन में भी कायम रखेंगे।’’ शहर की पुलिस की सराहना करते हुए रॉय ने कहा, ‘‘हम पुलिस के आभारी हैं जिन्होंने आयोजन का शांतिपूर्वक सम्पन्न होना सुनिश्चित किया और इसमें कोई विघ्न नहीं पड़ा। जयपुर इस आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान है।’’

पांच दिनों का यह उत्सव 2006 में पहली बार आयोजित होने के वक्त से ही साहित्य के लिए दुनिया का एक अहम कार्यक्रम बन गया है। इस बार भी यह विवादों में रहा। साहित्य उत्सव के सम्पन्न होने के ठीक एक दिन पहले एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता एकता कपूर की मौजूदगी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके टीवी धारावाहिक ‘जोधा अकबर’ पर ऐतराज जताया। उन्होंने दावा किया कि इस धारावाहिक में उनकी संस्कृति को गलत तरह से पेश किया गया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों को आयोजन स्थल से बाहर निकाल दिया गया और कार्यक्रम जारी रहा।

इस साल उत्सव में मुख्य भाषण नोबेल पुरस्कार विजेता एवं अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दिया और विभिन्न पृष्ठभूमि के करीब 240 लेखकों ने विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा में भाग लिया। इस महासाहित्य उत्सव में संगीत को भी अहम स्थान मिला। ग्रैमी पुरस्कार विजेता तिनारीवेन के अलावा, कर्श काले, किरन आहलुवालिया, मीदीवल तथा राजस्थानी संगीतकारों और नृत्यांगनाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

भारतीय लेखक साइरस मिस्त्री को उनकी पुस्तक ‘क्रानिकल्स ऑफ द कोर्प्स बियरर’ के लिए डीएससी पुरस्कार देने की उत्सव में घोषणा की गई। इसके तहत पुरस्कार के रूप में 50,000 डॉलर दिए जाते हैं। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सेन और हारोल्उ वारमस के अलावा, मान बुकर, पुल्तिजर, क्रासरोड, ऑरेंज, साहित्य अकादमी, पद्मश्री, कोस्टा और डीएससी पुरस्कार के लिए चयनित और इनके विजेता लेखक भी उत्सव में शामिल हुए। उत्सव की सह निर्देशक नमिता गोखले ने यहां कहा कि अगला जयपुर साहित्य उत्सव अगले साल 21 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 23:18

comments powered by Disqus