CWC में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी

CWC में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी

CWC में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठीनई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्लूसी की महत्वपूर्ण बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी । पार्टी के अनेक नेताओं का कहना है कि वे विचार विमर्श के दौरान राहुल गांधी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का मुद्दा उठाने जा रहे हैं । कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के अनेक नेताओं ने कहा कि पार्टी की नीति निर्धारित करने वाली इस शीर्ष इकाई की बैठक में यह मुद्दा उठने वाला है और वे इसे उठाने वाले हैं । इस बैठक से कुछ ही घंटे पहले केन्द्रीय मंत्री आस्कर फर्नाडिस ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं ।

पिछले कुछ दिनों में इस विषय पर अंतर्विरोधी संकेत आ रहे हैं। जहां कुछ नेता संकेत दे रहे हैं कि राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए वहां कुछ संभलकर बोल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी उम्मीद है कि एआईसीसी की बैठक में ऐसी घोषणा हो जाएगी।

हालांकि कांग्रेस में ऐसी सोच हैं कि चुनावों में पार्टी मुश्किल भरे हालात का सामना कर रही है और ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि अगर उन्हें ऐसी जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो चुनावों में खराब प्रदर्शन की स्थिति में तोहमत उन्हीं के सर पर जायेगी ।

पार्टी नेतृत्व अन्य विकल्पों को भी तौलने में जुटा है । मसलन राहुल को चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाया जाये और यह भी कि उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाये । पार्टी में जो लोग इस पक्ष में हैं कि राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाये उनका कहना है कि कांग्रेस में यह परंपरा नहीं रही है कि चुनावों के पहले प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाये ।

पार्टी नेतृत्व इस परंपरा पर भरोसा कर सकता हैं और चुनाव अभियान की जिम्मेदारी या कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व उन्हें सौंप सकता है । यद्यपि इस बात में कतई शक नहीं है कि एआईसीसी के सम्मेलन में उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की जोरदार मांग होगी । एआईसीसी की बैठक की पूर्व संध्या पर हो रही सीडब्लूसी की इस बैठक में 17 जनवरी के सम्मेलन में पेश किये जाने वाले प्रस्ताव के मसौदे को अंतिम रूप दिया जायेगा। (एजेंसी)



First Published: Thursday, January 16, 2014, 19:20

comments powered by Disqus