सीडब्ल्यूसी सदस्य कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश

सीडब्ल्यूसी सदस्य कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में अब तक की हुई सबसे बुरी हार के मद्देनजर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य समिति की आज की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। इस बात के भी संकेत हैं कि बैठक में राहुल गांधी के सलाहकारों पर प्रहार हो सकता है।

इस तरह के किसी प्रयास के बारे में हालांकि आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन चुनावों में पराजय के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्यों द्वारा इस्तीफे की पेशकश किये जाने को लेकर चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की उस टिप्पणी के बाद शुरू हुई कि पार्टी की इस पराजय के लिए मुझ सहित सभी जिम्मेदार हैं।

पटेल ने कहा कि इस परिणाम के लिए आप किसी एक व्यक्ति को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। यह पार्टी और सरकार की सामुहिक जिम्मेदारी है। पार्टी की इस पराजय के लिए मुझ सहित सभी जिम्मेदार हैं। जहां पार्टी सूत्रों ने उन खबरों का खंडन किया है कि चुनाव में करारी हार के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं वहीं, बैठक में कुछ नेता पार्टी के चुनाव प्रचार और गठबंधन रणनीति के बारे में असहज सवाल उठा सकते हैं।

राहुल गांधी के कामकाज की शैली के बारे में भी सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन इस बात पर संदेह जताया जा रहा है कि सोनिया की अध्यक्षता में होने वाली सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कोई भी इस मुद्दे को उठाने का साहस करेगा। गौरतलब है कि सोलहवीं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को 543 सीटों में से मात्र 44 सीटें हासिल हुई हैं जो पार्टी का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की संख्या 206 थी। सोनिया और राहुल शुक्रवार को मीडिया के समक्ष उपस्थित हुए और पार्टी की करारी हार के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी ली। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 16:24

comments powered by Disqus