Last Updated: Monday, October 21, 2013, 14:38

नई दिल्ली : साइकिल चलाने के दौरान कार से टक्कर लगने से घायल पर्यावरणविद सुनिता नारायण ने सोमवार को कहा कि भारतीय शहरों में कारों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए साइकिल चलाने वाले को सुनियोजित ढंग से किनारा किया जा रहा है।
एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट एनजीओ की प्रमुख नारायण ने कहा कि भारतीय शहरों में कारों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए साइकिल चलाने वालों को किनारा किया जा रहा है।
कार से टक्कर के कारण नारायण के चेहरे, नाक और दोनों हाथों में चोटें आई थी। उनका उपचार कर रहे डाक्टरों ने आज कहा कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है। एम्स के डा. कामरान फारूक ने कहा कि दवा से उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और हालत स्थिर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 14:38